GMCH STORIES

खनन परियोजनाओं की पर्यावरणीय अनापत्ति के पुनः मूल्यांकन पर हूई चर्चा

( Read 1940 Times)

15 Jan 25
Share |
Print This Page

खनन परियोजनाओं की पर्यावरणीय अनापत्ति के पुनः मूल्यांकन पर हूई चर्चा

उदयपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय विषेषज्ञ मुल्यांकन समिति-4 द्वारा खनन परियोजनाओं की पर्यावरणीय अनापत्ति के पूनः मूल्यांकन हेतु बुधवार को इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ टाउन प्लानर्स कार्यालय में समिति अध्यक्ष राहुल भट्नागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हूई। बैठक में समिति सदस्य सचिव विनय कट्टा ने बैठक एजेन्डा प्रस्तुत पर्यावरणीय अनापत्ति प्रकरणों की जानकारी प्रस्तूत की गई है।
कट्टा ने अवगत कराया की समिति द्वारा विगत एक माह में  तक कुल 28 मिटिंग सम्पन्न की हुई जिसें जिसमें उदयपुर में 146, बॉसवाड़ा में 24, प्रतापगढ में 27़, डूंगरपुर में 24, राजसमंद में 384, चित्तौड़गढ़ में 244 एवं भीलवाड़ा में 267 सहित कुल 1116 खनन परियोजनाओं की डीईआईएए द्वारा जारी पर्यावरणीय अनापत्तिओं के पुनः मूल्यांकन हेतू समिति द्वारा विवेचना कर निर्णय लिया गया एवं इन प्रकरणों को पर्यावरणीय अनापत्ति जारी करने हेतु राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण  जयपुर को अनुषंसा के साथ भिजवाये गए। बैठक में समिति के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, सतीश श्रीमाली, नवीन व्यास, अनुपम भट्नागर व खान एवं भूविज्ञान विभाग के संबंधित कार्यालयों के खनि अभियन्ता मौजूद रहें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like