जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) का 39वां स्थापना दिवस रविवार को एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन सभागार में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. देव स्वरूप, विशिष्ट अतिथि डॉ. निरूपमा सिंह, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर और कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. बलवंत राय जानी ने की।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने अपने संबोधन में कहा कि फ्रेशर पार्टी का आयोजन नए छात्रों से मिलकर उन्हें जानने का एक बेहतरीन अवसर है। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि कॉलेज के सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का परिचय भी है।
निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने छात्रों को कॉलेज जीवन को पूरी तरह से जीने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गीत, फिंगर डांस और लोक नृत्य शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन ओवेश छिपा और कशिश नागदा ने किया।