उदयपुर। मॉर्निंग वॉकर ग्रुप एवं लायंस क्लब उदयपुर अरावली के तत्वाधान में आज मकर संक्रांति के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवाला खुर्द में कक्षा पहली से आठवीं तक के 80 बच्चों को स्वेटर, तिल के लड्डू एवं मिठाई का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन भूपेन्द्र नागौरी ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना श्रीमाली एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर लायन सुरेंद्र जोशी, लायन अरुण डूंगरवाल, भूपेंद्र सिंह राठौड़,कुंदन सिंह कावड़िया, जीवन जैन, ओम प्रकाश कुमावत, दुर्गा शंकर नागदा, भगवानदास किशनानी, भैरू सिंह चुंडावत, बालमुकुंद माली, दिलीप सिंह यदुवंशी, लच्छीराम गायरी, घोष, मधु जोशी और गोविंद माथुर आदि सदस्य उपस्थित थे।