महिलाओं से जुड़ी शिकायतों की त्वरित सुनवाई और राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए 'महिला आयोग आपके द्वार' अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर में संभाग स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया के. रहाटकर ने महिलाओं की परिवेदनाओं को तसल्ली से सुना और तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, महिला आयोग के संयुक्त सचिव अशोली चलाई, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, राजसमंद एसपी सुधीर जोशी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर ने महिला परामर्श केंद्रों के महत्व पर भी बल दिया और अधिकारियों को पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलों की काउंसलिंग की सलाह दी। जनसुनवाई के दौरान करीब 50 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें अधिकांश मामले पति-पत्नी या पारिवारिक विवादों से जुड़े थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और उन्हें त्वरित राहत दी जाए।