उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2025 के 11वें संस्करण का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक बर्ड पार्क गुलाबबाग, उदयपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को बर्ड पार्क का निःशुल्क भ्रमण कराया जाएगा, ताकि पक्षियों के प्रति जागरुकता, संरक्षण और पहचान की दिशा में उनके ज्ञान में वृद्धि हो। उप वन संरक्षक डीके तिवारी ने बताया कि इस भ्रमण से विद्यार्थियों में पक्षी पहचानने की क्षमता विकसित होगी और वे संरक्षण में भी मददगार बनेंगे।
बर्ड वॉचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जारी: उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत 18 जनवरी को विभिन्न जलाशयों पर बर्ड वॉचिंग का आयोजन होगा। इच्छुक पक्षी प्रेमी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की वेबसाइट पर 100 रुपये का कन्फर्मेशन चार्ज देकर कर सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 17 जनवरी तक कार्यालय उप वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर में संपर्क किया जा सकता है।