माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के नेतृत्व में श्रीमान ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर) और विजीटर्स बोर्ड द्वारा केंद्रीय कारागार उदयपुर एवं महिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमान वार सिंह, एडीएम सिटी, उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गिरीश भटनागर, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण, डॉ. रागिनी अग्रवाल, सी.एम.एच.ओ., आर.के. मुंदड़ा, शैलेश शर्मा, अंबर फातिमा पी.डब्ल्यू.डी., सुधीर वर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर विजीटर्स बोर्ड में उपस्थित रहे।
श्रीमान कुलदीप शर्मा, एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील, पेरोल, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात आदि की जानकारी ली गई। साथ ही, केंद्रीय कारागृह एवं महिला जेल में जातिगत आधार पर भेदभाव की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान राजपाल सिंह, अधीक्षक केंद्रीय कारागृह भी उपस्थित रहे।