राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 8 से 12 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित हुआ। इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए कथक आश्रम उदयपुर की लोक नृत्य टीम ने प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया। टीम में प्रियांशी जोशी, पूर्वी अग्रवाल, पूजा चौबीसा, अंजलि चौबीसा, नंदिनी नागदा, वेदिका सुहालका और भूमिका तंवर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पूजा चौबीसा ने उदयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए एकल लोक नृत्य में दूसरा स्थान हासिल किया। यह नृत्य ओम कुमावत, रमेश नागदा, और चंद्रकला चौधरी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. भजनलाल शर्मा, युवा खेल बोर्ड और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्य मंत्री कृष्ण कुमार वैष्णोई और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर प्रस्तुति का आनंद लिया। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टीम की सराहना की और बच्चों को जीत की शुभकामनाएं दी। बच्चों को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिए गए।