उदयपुर। उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को अपने जन्म दिवस की शुरुआत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराने से की। सांसद रावत सुबह समिधा दृष्टि - दिव्यांग मिशन द्वारा संचालित छात्रावास पहुंचे। उन्होंने दृष्टिबाधित छात्रों को स्वयं अपने हाथों से लड्डू खिला कर अपना जन्म दिवस मनाया। इस दौरान समिधा दृष्टि - दिव्यांग मिशन के संस्थापक समाजेसवी चंद्रगुप्त सिंह चौहान भी उपस्थित थे। दृष्टिबाधित छात्रों ने सांसद को अपने बीच उपस्थित पाकर अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।