उदयपुर। जैन महिला मंच ने नए साल की शुरुआत में घूमर गार्डन में खुशियो के कार्निवल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मंच के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मंच की अध्यक्ष वंदना बाबेल ने बताया कि कार्निवाल में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया और विनर्स को बेहतरीन प्राइस दिए गए। साथ ही मंच से तपस्या करने वाले चंद्रप्रभा चौधरी, ज्योति जैन, लता खोखावत तथा शशि मेहता का सम्मान किया गया। सभी ने राजस्थानी व्यंजनों का जायका लिया।
मंत्री ज्योति जैन ने बताया कि पासिंग दा पास माला गेम में प्रथम निर्मला लोढा द्वितीय नेहा जैन रहीं,दूसरे गेम में शिल्पा जैन प्रथम तथा रानी जैन द्वितीय रहीं पंक्चुलिटी प्राइज गुंजन बापना तथा सीमा जैन को मिला। सभी
इस कार्यक्रम के संयोजकों में समीक्षा, दीपिका पोखरना, बेला सुराणा, किरन लोलावत, और अंकुश सुराणा रहीं।