उदयपुर, राजस्थान || 5 जनवरी 2025 को सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली की शाखा ने उदयपुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र जयसमंद रोड पर खाखल गाँव में ईट भट्टा मजदूरों से मुलाकात की। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री सौरभ गुप्ता जी और जिलाध्यक्ष श्री गिरीराज माली जी ने मजदूरों की समस्याओं को सुना।
मजदूरों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान से आए हैं, और पिछले नौ माह से ईट भट्टे पर काम कर रहे हैं। उनके साथ उनके छोटे बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 3 से 16 वर्ष तक है, लेकिन वे विद्यालय में नहीं जा पा रहे हैं। नजदीकी विद्यालय में इन बच्चों को एडमिशन नहीं मिल रहा है, और सरकारी योजनाओं का लाभ भी समय पर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा, अधिकांश मजदूरों के पास बैंक खाता भी नहीं है।
राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने ईट भट्टा मालिक और ठेकेदार से इस मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत करने और जिला प्रशासन से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी रवि कुमार गोयल ने दी।