उदयपुर, 4 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को उदयपुर में मेवाड़ी आन-बान-शान के साथ राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के नेतृत्व में की जा रही हैं। जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह को तिरंगे की शान के अनुरूप गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) में होगा, जिसमें राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य मंत्री मंडल, राज्य स्तरीय अधिकारीगण और कई विशिष्ट अतिथि भी समारोह में भाग लेंगे। 25 जनवरी को सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम और फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।
टीमें गठित कर जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मुख्य समारोह के लिए विभिन्न अधिकारियों को वीवीआईपी बैठक व्यवस्था, स्वतंत्रता सैनानियों और शहीदों के परिजनों की बैठक व्यवस्था और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। 25 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए भी अलग-अलग टीमों को दायित्व सौंपे गए हैं।