उदयपुर। नव वर्ष के अवसर पर जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति की ओर से पं. सत्यनारायण चौबीसा एंव उनकी टीम की ओर से अशोका पैलेस में विश्वशंाति जनकल्याण हेतु संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का अयेाजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल कुमार पण्डित,विशिष्ठ अतिथि सुरेशचन्द्र दिलावट,विजयसिंह कच्छावा, डॉ.एस.क.ेशर्मा,मधु माधवानी थी जबकि अध्यक्षता समाजसेवी मुकेश माधवानी ने की। सभी अतिथियों ने प्रारम्भ में श्रीराम के विग्रह पर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में पं. सत्यनारायण चौबीसा के 56 वें जन्मदिन पर राजनाथसिंह द्वारा निःश्ुाल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 60 लोगों ने इसका लाभ लिया।