GMCH STORIES

बीएसएनएल ने लॉन्च किया आईएफटीवी और कैलेंडर

( Read 1066 Times)

02 Jan 25
Share |
Print This Page

बीएसएनएल ने लॉन्च किया आईएफटीवी और कैलेंडर

उदयपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के व्यावसायिक क्षेत्र उदयपुर के महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा ने कार्यालय सेक्टर 4 में मेवाड़ फाइबर नेटवर्क कम्युनिकेशन के नववर्ष कैलेंडर का विमोचन किया। साथ ही, उदयपुर में पहली बार शुरू हुई आईएफटीवी सेवा का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया।

महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि अब बीएसएनएल कनेक्शन के साथ 500 टीवी चैनलों का आनंद लिया जा सकेगा। इसके लिए 60 से 300 एमबीपीएस की योजना उपलब्ध है। बिना बफरिंग के बीएसएनएल का इंटरनेट और मुफ्त टीवी सेवा का लाभ उठाने के लिए अलग से टीवी कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी।

मेवाड़ फाइबर कम्युनिकेशन के संचालक देवीलाल माली ने बताया कि कैलेंडर का वितरण निशुल्क रहेगा और यह बीएसएनएल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और संपर्क नंबर आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उदयपुर के सभी क्षेत्रों में नया एफटीटीएच कनेक्शन उपलब्ध है। इसके लिए बीएसएनएल से जुड़ी टीआईपी टीम सक्रिय है।

इस अवसर पर सहायक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद रेडिया ने मेवाड़ फाइबर नेटवर्क और अन्य टीआईपी को बीएसएनएल टी-शर्ट वितरित कीं। करीब 50 से अधिक टीआईपी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक महेंद्र कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार नरेश सोनी, सहायक महाप्रबंधक अजय चोपड़ा समेत बीएसएनएल और मेवाड़ फाइबर से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

उप मंडल अभियंता एफटीटीएच ने आईएफटीवी के रजिस्ट्रेशन और इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। यह सेवा उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, बांसवाड़ा, जालौर और डूंगरपुर क्षेत्र में शुरू कर दी गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like