GMCH STORIES

उर्स सरकार जलाल शाह बाबा का समापन हुआ

( Read 1542 Times)

31 Dec 24
Share |
Print This Page

उर्स सरकार जलाल शाह बाबा का समापन हुआ

उदयपुर। शहर के चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद परिसर में दरगाह सरकार जलाल शाह बाबा के दो दिवसीय उर्स का समापन शनिवार को कुल की फातिहा के साथ हुआ।
सदर फिरोज खान और सेक्रेटरी मोहम्मद इलियास खान ने बताया कि उर्स की शुरुआत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को दोपहर बाद नमाज जुम्आ, कुरआन ख्वानी और परचम कुशाई की रस्म से हुई। रात्रि को नमाज इशा के बाद महफिल-ए-मिलाद का आयोजन हुआ। महफिल की सदारत मुफ्ती अली हुसैन रज़्वी और खलीफाए ताजुश्शरीआ मुफ्ती शाकिरुल कादरी फैजी ने की। इस दौरान हम्द, नात, मनक़बत और तकरीर हुई।
उर्स के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर बाद चमनपुरा मोहल्ले से चादर शरीफ का जुलूस दरगाह की ओर रवाना हुआ। जुलूस में सैंकड़ों अकीदतमंदों ने भाग लिया। सायं मगरिब की नमाज से पहले फातिहा ख्वानी और कुल की रस्म अदा की गई, जिसके साथ उर्स का समापन हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like