**एंकर -** दुनियाभर के पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बन चुका उदयपुर इस बार नव वर्ष के स्वागत के लिए और भी ज्यादा उत्साहित है। लेकिन इस बार उदयपुरवासियों और यहां आने वाले मेहमानों को कुछ खास और नया मिलने वाला है। शहर में नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजन हो रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा आयोजन शोभागपुरा स्थित ओकेजन गार्डन में होने जा रहा है। यहां देश के प्रसिद्ध बैंड आर्टिस्ट और डीजे म्यूजिक माफिया अपने संगीत की धुनों से मेहमानों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे। वहीं, जानी-मानी सेलिब्रिटी एंकर स्वागता शाह की शानदार प्रस्तुति साल की आखिरी रात को यादगार बना देगी।
इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे प्राप्त होने वाली आय का एक हिस्सा गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए दान किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के प्रमुख कलाकार अपनी लाइव प्रस्तुतियों से हजारों दर्शकों को आकर्षित करेंगे। पारिवारिक माहौल में साल की आखिरी रात को विदा करने का अद्भुत अवसर ओकेजन गार्डन में मिलेगा। यह शहर में पहली बार आयोजित हो रहा ऐसा भव्य आयोजन है जो नव वर्ष के जश्न के लिए खास रूप से तैयार किया गया है।
कार्यक्रम में प्रवेश पास के माध्यम से होगा और इसमें डीजे सन्नी, डीजे मिक्की, एंकर नितिन दशोरा और प्रसिद्ध बाउंसर विक्की बाउंसर मुख्य आकर्षण होंगे।