उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में समर्पित रत्न विजय म.सा.प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय म.सा. एवं साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय महोत्सव में आज अंतिम दिन शहर के इतिहास में पहली एक साथ 360 तपस्वियों के पारणे हुए।
मण्डल सचिव नितिन नागौरी ने बताया कि सभी तपस्वियों को आज एक साथ पारणे कराये गये। सात दिनों तक चले इस समारोह के विविध कार्यक्रमों स्वर्ण स्तम्भ के लाभार्थी अनीता,अंकित, प्रियंकादेवांकित,लावन्या डरदा परिवार, रजत स्तम्भ के लाभार्थी डबोक के शंकरलाल, पारस देवी, रमेश, आज़ाद, चंद्रप्रकाश, मधु, अशोक, कला, मनीष, मोना, मनोज पायल, मोहित प्रियंका, शौर्य, ख्वाईश, मिष्टि, ध्याना कोठारी परिवार,गौरव पोरवाल निकिता पोरवाल, चेरिल, दीयारा पोरवाल, स्तम्भ के लाभार्थी आकोला के गौतम, पिस्ता,भव्येश,खुशबू, रम्या एवं हितार्थ गाँधी,जीवन सिंह, निशा,नवीन,अंकिता,गर्वित एवं निर्वी कंठालिया,कांतिलाल सेमलावत, सुशीलादेवी, रवि सेमलावत,मेघा सेमलावत, आरुही, मनय सेमलावत,गौरव, वनिता, चेट्रिक, युवान, कोठारी,चन्दन बाला,गौतम लाल, अल्पना,राजेश, चारिका, पंकज,अंश, निर्मित बया,नितेश, गरिमा, दिविशा, भव्य बाफना,दिनेश,ऊषा, गर्वित, सौम्य नंदावत, सह स्तम्भ के लाभार्थी शिव नारायण, आलोक अच्छेरा चित्तौड़गढ़,राजीव, संजीव कोठारी, रुपवती,जीवन,अनीता,अनिल, हीना, रवि, रीना,रवीश, शुभम जारोली रहा।