उदयपुर। वेज वॉयजेस फाउंडेशन और वेगन ट्रैवल एशिया ने आज घाणेराव के गरासिया स्कूल में 229 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान की।
के सह-संस्थापक आर.के. सिंह और सह-संस्थापक धैर्यशील सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कंवरानी कशिका कुमारी घाणेराव थी। यूएसए, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के एक विदेशी पर्यटकों ने बच्चों को यूनिफॉर्म दी। जबकक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के बच्चों को विदेशी पर्यटकों ने बच्चों को स्कूली यूनिफार्म प्रदान की तो उनके चेहरें पर खुशी देखी जा सकती थी।