ब्रह्माकुमारिज़ आर्ची गैलेक्सी सेवाकेंद्र देबारी द्वारा त्रि-दिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से महाराष्ट्र से आए गायक राजयोगी बीके अविनाश भाईजी ने प्रतिदिन दो घंटों में गीतों के माध्यम से गीता ज्ञान दिया। शिविर में बीके रीटा दीदी, बीके रश्मि बहन, बीके कल्पना दीदी और अन्य बीके भाई-बहनों सहित 45 साधक परिवारों ने भाग लिया।
मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में जयपुर से पधारे योगगुरु योगी मनीष आचार्य विजयवर्गीय की उपस्थिति में पहले दिन आत्मा दर्शन कराया गया, दूसरे दिन परमात्मा दर्शन और तीसरे दिन स्वर्ग दर्शन द्वारा सभी में आध्यात्मिक लहर फैलाई गई। संगीतमय नाट्य प्रस्तुतियों में 7 से 16 वर्ष के 20 बाल कलाकारों ने बहुत उमंग और उत्साह से भाग लिया। बीके रीटा दीदी ने सभी भाई-बहनों को आने वाले स्वर्णिम युग का परिचय कराया और स्वयं को परिवर्तित कर विश्व परिवर्तन करने का संकल्प दिलाया।