उदयपुर, 26 दिसंबर। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान द्वारा प्रशंसा के बाद चर्चित हुई आदिवासी प्रतिभा सुशीला मीणा से सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गुरुवार को मुलाकात की। वे प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के गांव रामेर तालाब पिपलिया पहुंचे।
सांसद रावत ने सुशीला और उसके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुशीला की उपलब्धियों से पूरा आदिवासी समाज गौरवान्वित है। सांसद ने सुशीला की आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे विद्यालय और क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में अच्छा मैदान बनवाया जाएगा ताकि सुशीला और अन्य बच्चे बेहतर अभ्यास कर सकें।
सांसद ने सुशीला के साथ क्रिकेट खेला और उसकी बॉल पकड़ने की ट्रिक के बारे में पूछा। सुशीला ने बताया कि उसने यह हुनर खुद ही सीख लिया है। सुशीला के पिता ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद गांव में उसकी काफी चर्चा है और वह सबकी चहेती बन गई है। सांसद ने सुशीला की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।