उदयपुर, 25 दिसंबर। संस्कृतभारती चित्तौड़ प्रांत का आवासीय भाषा प्रबोधन वर्ग 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक आलोक स्कूल, फतहपुरा, उदयपुर में आयोजित होगा। इस प्रांत स्तरीय वर्ग में चित्तौड़ प्रांत के 12 जिलों और 6 इकाइयों से लगभग 250 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें 70 बालिकाएं भी शामिल हैं। पांच वर्षों के बाद हो रहे इस वर्ग में संस्कृतमय आचरण और वातावरण का सृजन किया जाएगा। शिविरार्थी संस्कृत सीखने के साथ-साथ व्याकरण, स्तोत्र पाठ, योगाभ्यास और भाषा क्रीड़ा का अभ्यास करेंगे। इसका उद्देश्य संस्कृत को रोचक और उपयोगी बनाकर छात्र-छात्राओं को संस्कृत का ज्ञान सहजता से प्रदान करना है।
आयोजकों ने बताया कि यह वर्ग तीन स्तरों में होता है - विभागीय, प्रांत और प्रदेश स्तरीय। संस्कृतभारती पिछले 43 वर्षों से संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय है और यह भारत के साथ-साथ 26 देशों में भी संस्कृत का प्रचार कर रही है।