उदयपुर। भील बस्ती रावो का सायरा में जरूरतमंद बच्चों के लिए सर्दियों की ठंड से राहत देने के उद्देश्य से आर के प्रॉपर्टी एंड कंसल्टेंट द्वारा स्वेटर और जुते वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस नेक पहल का आयोजन में आर के प्रॉपर्टी एंड कंसल्टेंट के डायरेक्टर श्रीकृष्ण कौशिक और रवि शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ संजय चतुर्वेदी, गौरव कलम और अभय राठौड़ प्रमुख सहयोगी भी मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ की ओर से नरेंद्र, हेड मास्टर गणपाज, स्वाती,लवाना ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।