उदयपुर | प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय ने एक निजि अपार्टमेंट मे आध्यात्म का एक विशेष आयोजन किया । केन्द्र की बीके रीटा कुमारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राजयोगी ब्रह्माकुमार अविनाश भाई ने दो घण्टे की संगीतमय नाट्य प्रस्तुति से गीता ज्ञान के माध्यम से उपस्थित साधकों को आत्म दर्शन, परमात्मा दर्शन व स्वर्ग दर्शन का यथार्त अनुभव करा भाव विभोर कर दिया ।
मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज उदयपुर सैंटर इस तरह की उत्कृष्ट गीत - संगीत व नृत्य भंगिमाओं वाली प्रस्तुतियों के माध्यम मे आमजन को गीता " जीवन जीने का सुगम मार्ग है " - संदेश देने का अनुपम कार्य करते है ।