GMCH STORIES

उदयपुर में वेलनेस सेंटर की अंतर्राष्ट्रीय पहचान, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का दावा

( Read 10011 Times)

25 Dec 24
Share |
Print This Page

उदयपुर में वेलनेस सेंटर की अंतर्राष्ट्रीय पहचान, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का दावा

उदयपुर, 24 दिसंबर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर के बाठरड़ा कला में स्थित राजस्थान के पहले नेचर थैरेपी 'राजबाग हॉलिस्टिक वेलनेस सेंटर' को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वेलनेस मैग्जीन में जगह मिलने से यह उदयपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है। कटारिया ने इस दौरान बताया कि आने वाले छह महीनों में यहां अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुविधा मिलने से इस क्षेत्र में सीधे कनेक्टिविटी होगी, जिससे वैश्विक स्तर पर पर्यटन और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस कार्यक्रम में संत अवधेशानंदजी महाराज और राज्यपाल कटारिया ने वेलनेस मैग्जीन तथा 'राजबाग हॉलिस्टिक वेलनेस सेंटर' के ब्रांड की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, श्यामसुंदर नलवाया, वीरेन्द्र नलवाया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कटारिया ने इस सेंटर के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि यह केवल एक उपचार केंद्र नहीं, बल्कि एक आदर्श जीवनशैली को अपनाने का स्थान है। यहाँ विभिन्न प्राकृतिक उपचार विधियों जैसे नेचुरापैथी, योग, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी आदि का उपयोग किया जाता है। सेंटर में आने वाले लोग विश्वस्तरीय सुविधाओं का अनुभव कर रहे हैं।

यह सेंटर 33 बीघा भूमि पर 20 कॉटेज के साथ विकसित किया गया है, जिसमें 40 गेस्ट रह सकते हैं और भविष्य में इसकी क्षमता 60 कॉटेज तक बढ़ाई जाएगी। यहाँ आने वाले लोग अपनी बीएमआई रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत उपचार प्राप्त करते हैं।

यह वेलनेस सेंटर अपनी उच्च गुणवत्ता और सेवाओं के कारण न केवल भारत, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like