GMCH STORIES

मुख्यधारा से अलग होने से देश और समाज का नुकसान :- शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर

( Read 4383 Times)

24 Dec 24
Share |
Print This Page

मुख्यधारा से अलग होने से देश और समाज का नुकसान :- शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर

उदयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि कोई मुख्यधारा से अलग होता है तो उससे देश और समाज को नुकसान होता है। देश का कोई भी वर्ग मुख्यधारा से अलग नहीं होना चाहिए। हमारी शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना चाहिए, यह नहीं हुआ तो शिक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।
शिक्षा मंत्री श्री दिलावर सोमवार को उदयपुर दौरे पर रहे जहां वे आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा आयोजित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी की छात्राओं को विंटर किट (स्वेटर, जूते, मोजे) वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
निरंतर प्रवाही रहता है वह पवित्र रहता :
उन्होंने कहा की संचय रखने वाले को नुकसान होता है और जो निरंतर प्रवाही रहता है वह पवित्र होता है, इसलिए हमें कमाए हुए धन में से कुछ धन परोपकार के लिए खर्च करना चाहिए। उन्होंने गाय के दूध का बखान करते हुए कहा कि आपके बच्चे को अच्छा बनाना है या बुद्धिमान बनाना है तो गाय का दूध ही पिलाना है। गाय का दूध पीने वाला बुद्धिमान बना है और उसको पीने वाले की लगातार प्रगति हुई है।
इस साल 7 करोड़ से ज्यादा पौधरोपण, अगले मानसून में 10 करोड़ का लक्ष्य :
श्री दिलावर ने कहा कि इस साल मानसून के दौरान 7 करोड़ से भी ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। अगले मानसून में 10 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया साथ ही उन्होंने अपेक्षा की कि मेवाड़ के लोग इस संकल्प पर खरा उतरेंगे।
राजस्थान का हर गांव अब स्वच्छ बनेगा :
उन्होंने कहा कि शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग होना चाहिए, खुले में शौच जाना बंद किया जाना चाहिए। राजस्थान का हर गांव अब साफ दिखाई देगा इसके लिए 4 हजार से ज्यादा पंचायतों में सफाई के लिए टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए है।
मीडियाकर्मियों से भी मुखातिब हुए शिक्षा मंत्री :
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि मेवाड़धरा का संपूर्ण विश्व में मान है। मेवाड़ महाराणा प्रताप, पन्नाधाय और भामाशाह की धरती है । यहां के कण-कण में देशभक्ति और सेवाभाव है। पूरा विश्व मेवाड़ की धरती से प्रेरणा लेता है।  
उन्होंने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि हर विद्यालय में खेल का मैदान हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार जो छात्र जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है उसे यथोचित राजकीय सहायता दी जाएगी।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इसके बाद सेक्टर चार स्थित सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मेहता के घर पर पहुंच विभिन्न बुद्धिजीवियों, शिक्षक कर्मचारियों के साथ चर्चा की।
कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के डीपीसी महेंद्र कुमार जैन तथा एडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा,पूर्व यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व राजसमंद विधायक बंशीलाल खटीक, गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्त सिंह शक्तावत, समाजसेवी प्रमोद सामर, भंवर सिंह पंवार,किशन लाल खटीक,मधु जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जहीर खान जैसे गेंदबाजी एक्शन से सुर्खियों में आयी सुशीला से वीडियो कॉल पर बात की
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रतापगढ़ की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला मीणा से वीडियो कॉल पर बात की और उसके खेल के प्रशंसा की। दिलावर ने सुशीला को उसके खेल एवं पढ़ाई में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी एवं हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उदयपुर में रेजिडेंसी राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं के मध्य सुशीला से बात कर दिलावर ने प्रतिभाओं को यथोचित सम्मान देने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक स्कूल में खेल मैदान की सुविधा एवं खेल सामग्री की उपलब्धता के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आईआईएफएल की ओर से भी सुशीला को समुचित सहायता प्रदान किए जाएगी। ध्यातव्य है कि प्रतापगढ़ जिले की कक्षा 5 की छात्रा सुशीला मीणा के गेंदबाजी के अंदाज को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ में एक पोस्ट की थी। उसके बाद इस क्रिकेट प्रतिभा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी पिछले दिनों सुशीला का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जयपुर आमंत्रित किया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like