GMCH STORIES

जश्न ए मां, बहन, बहू, बेटी का आयोजन

( Read 4771 Times)

23 Dec 24
Share |
Print This Page

जश्न ए मां, बहन, बहू, बेटी का आयोजन

उदयपुर सक्का इंटरनेशनल कला केंद्र के तत्वावधान में नारी सम्मान में "नारी शक्ति, देश की शक्ति, विश्व की शक्ति" पर आयोजित किए गए "जश्न ए मां, बहन, बहू, बेटी" कार्यक्रम को होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से 2000 महिलाएं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। अमृत उत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर 75 महिलाओं ने केक काटकर जश्न ए मां, बहन, बहू, बेटी को सेल्यूट किया। इस उपलब्धि के लिए आयोजक उबेद खान, खजूर वाले बाबा, डॉक्टर इक़बाल सक्का, इरशाद चैन वाला, इमरान सक्का, फैजान सक्का, अदनान सक्का, दानिश सक्का को होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के भारतीय कार्यालय महाराष्ट्र से होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर डॉक्टर अहमद शेख द्वारा प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like