GMCH STORIES

दशनान गोस्वामी समाज का प्रथम राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन,

( Read 2676 Times)

22 Dec 24
Share |
Print This Page

उदयपुर। दशनान गोस्वामी समाज का प्रथम राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन,अति वरिष्ठ समाजजन एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान एवं स्मारिका विमोचन समारोह 25 दिसम्बर को हिरणमगरी से.11 स्थित व्यास सभागार में आयोजित किया जायेगा।
समाज के नगर मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि समारोह में राज्य के 80 वर्ष पार समाज के 65 बुजुर्गो सहित समाज के ही ग्रामीण क्षेत्र के 102 वर्ष पार बुजुर्ग समाजजन को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर कक्षा 10,कक्षा 12,स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 180 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम युवक-युवती परिचय सम्मेलन में राजस्थान मध्यप्रदेश एवं गुजरात के 187 युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस मौके पर समाज के 60 वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। समारोह में करीब 1800 लोगों के भाग लेने की संभावना है। उनके ठहरने के लिये धर्मशाला एवं होटलों में व्यवस्था की है।
आयोजन सचिव तरूणपुरी गोस्वामी ने बताया कि समारोह में आशीर्वचन प्रदान करने के लिये कुंभलगढ़ के सूरजकुण्ड धाम केलवाड़ा के महन्त अवधेशानन्द महाराज,हरिद्वार वीरों का मठ कुंभलगढ़ के अध्यक्ष महन्त रविन्द्रपुरी महाराज,खासओदी आश्रम के प्रयागगिरी महाराज,रामद्वारा उदयपुर के दयाराम महाराज,रामद्वारा बड़ीसादड़ी के अनन्तराम महाराज भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया,समारोह अध्यक्ष पोकरण विधानसभा के विधायक एवं तारातरा मठाधीश प्रतापपुरी महाराज,अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में संासद मन्नालाल रावत,शहर विधायक ताराचंद जैन,ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,महापौर गोविन्दसिंह टांक,उप महापौर पारस सिंघवी,आलोक संस्था के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, शहर भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली,भाजपा महामंत्री गजपालसिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप में दशनान गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेशगिरी गोस्वामी,सेवानिवृत्त लेफ्टिनेन्ट जनरल सुनीलपुरी गोस्वामी,प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल भारती,राजसमन्द जिला परिषद सदस्य दीनदयाल गिरी,मूर्तिकार महावीर भारती,भावनगर एन.गोस्वामी वृद्धाश्रम की ट्रस्टी दर्शनाबेन गोस्वामी,बांसवाड़ा के एडवोकेट भगवतपुरी,समाजसेवी प्रभुपुरी मदारा,सूरत के भैरूगिरी मौजूद रहेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संजयगिरी गोस्वामी ने बताया कि आयोजन को सफल बनानें के लिये कार्यकारिणी की आज एक बैठक आयोजित की गई। विगत 1 माह से समाज के नवयुवक मण्डल, महिला समिति की टीमें लगी हुई है। समाज के हर परिवार को पीले चावल एवं साफी दे कर आयोजन में भाग लेने के आमंत्रित किया है।  सभी सम्मानित होने वालों को जगद्गुरू श्ंाकराचार्य की प्रतिमा भी प्रदान की जायेगी।
बैठक में हरीशपुरी गोस्वामी,उप सचिव राजेश भारती गोस्वामी,कोषाध्यक्ष राजेश भारती गोस्वामी,त्रिलोक पुरी गोस्वामी,महेन्द्र पुरी गोस्वामी सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like