उदयपुर शहर के जाने माने वरिष्ठ राष्ट्रीय अधिवक्ता कंचन सिंह हिरण का जन्मोत्सव श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान की ओर से संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने हिरण को मेवाड़ी पगड़ी शॉल उपरणा पहनाकर भव्य हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए सीनियर एडवोकेट हिरण के दीर्घायु निरोगी स्वस्थ उज्जवल जीवन भविष्य की मंगलकामनाएं की है।
कच्छवाहा ने बताया कि हिरण राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातनाम वकील है जिन्होंने वकालत क्षेत्र में उदयपुर मेवाड़ का नाम देश विदेश में रोशन किया है। हिरन परिवार करीब पांच पीढ़ियों से वकालत में अपना परचम फहरा रहे है हिरण अनेक स्वयं सेवी समाजसेवी संगठनों संस्थाओं से जुडकर विभिन्न सेवाकार्यो में अहम भूमिका अदा करते है। वकालत क्षेत्र में हिरण किसी विशेष परिचय पहचान के मोहताज नहीं है।
यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी।