GMCH STORIES

पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण

( Read 3874 Times)

22 Dec 24
Share |
Print This Page
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण

उदयपुर-बांसवाड़ा । राजस्थान में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन पीपल सोसाइटी, वन विभाग, पर्यटन विभाग एवं विश्व प्रकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वावधान में पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण के दूसरे दिन का सफर शनिवार को बांसवाड़ा जिले की घाटोल रेंज के देलवाड़ा फॉरेस्ट नाका से शुरू हुआ। बांसवाड़ा के मुख्य वन संरक्षक अभिषेक शर्मा व सेवानिवृत आईएएस विक्रम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर इस कारवां को रवाना किया। साइक्लिस्ट उमरझाला पठार के जंगलों से होते हुए खमेरा, उंडावेला, भूंगड़ा के जंगलों में होते हुए माही डेम के किनारे किनारे प्राकृतिक व नैसर्गिक सौंदर्य का लुत्फ उठाते हुए बांसवाड़ा के सबसे रमणीय स्थल चाचा कोटा पहुंचे। अरावली की छितराई पहाड़ियों व जंगल मे 60 किमी के इस सफर में प्रकृति प्रेमियों ने यहां के वन्यजीवों एवं वनस्पतियों के बारे में जानकारी ली। देर शाम को लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गैर नृत्य का आनंद लिया।
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि तीसरे दिन 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे माही डेम छोर पर स्थित चाचाकोटा में सेवानिवृत आईएएस विक्रम सिंह एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा प्रतिभागियों से चर्चा कर इस सफर को आगे के लिए रवाना करेंगे।
श्यामपुरा जंगल में थमेगा रोमांच भरा सफर
भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम का समापन समारोह व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण बांसवाड़ा के श्यामपुरा फॉरेस्ट ब्लॉक में होगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि आईजी श्रीमती एस परिमला, बांसवाड़ा जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव एवं सीसीएफ उदयपुर सुनील छेत्री तथा पूर्व राजपरिवार सदस्य जगमाल सिंह रहेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like