उदयपुर। शी सर्कल इंडिया शी बीज प्रथम की सफलता से प्रेरित हो कर एक बार पुनः अब शी बीज 2.0 लेकर आ रहे हैं, जो जनवरी माह में आयोजित किया जायेगा।
संस्थापक तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि इस आयोजन में उदयपुर शहर की सभी महिला उद्योगों को मौका मिलता है और वे एक ही छत के नीचे एक दूसरे के साथ व्यापार के आदान-प्रदान कर सकती है। साथ ही साथ कई विशेषज्ञों द्वारा महिला उद्योगों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी व महिला उद्यमी अपने व्यापार को और अधिक कैसे अलग-अलग माध्यम के द्वारा आगे ले जा सकती है इसके लिए भी कई विशेषज्ञ वहां पर मौजूद रहेंगे।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वहीं पर एक सामान्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें महिला उद्यमी अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित कर पाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके उत्पादों की पहुंच हो सकें। इस महिला उद्यमी नेटवर्क की कॉन्क्लेव का उदयपुर में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है और शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन के माध्यम से शहर की सभी छोटी बड़ी महिला उद्यमी इस कॉन्क्लेव में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन कर सकेगी। हाल ही में एक निजी होटल में शी बीज कॉन्क्लेव का पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें शी सर्कल इंडिया की फाउंडर तारीका भानुप्रताप, ओरिएंटल पैलेस की श्रीमती श्रद्धा गट्टानी ,कार्यक्रम संचालक डॉ सोनू जैन व शी सर्कल इंडिया की 35 से अधिक मेंबर्स ने शी बीज पोस्टर का विमोचन किया।