उदयपुर। परम् पूज्य पन्यास प्रवर समर्पित रत्न विजय, परम् पूज्य निराग रत्न विजय महाराज,साध्वी कीर्ति रेखा श्रीजी आदि ठाणा का अठम तप निमित्त कल शनिवार को भव्य प्रवेश जीरावला पार्श्व नाथ मंदिर मे होगा। सायं 5 बजे से मेहंदी कार्यक्रम आयोजित होगा।गुरु भगवंत की अगवानी मंडल की महिलाये करेगी.
उक्त जानकारी उदित जी शाह ने देते हुए बताया कि मेहंदी मे यशवंत पितलिया संगीत धारा से भाव भक्ति करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए धनराज लोढ़ा,मनीष डूंगरवाल, अंकित बाफना, भव्यश गाँधी, रमेश बोकड़िया, गौरव जावरिया, मनोज कोठारी आदि सभी जूते हुए है। अठम तप के लिए रवि सेमलावत, पंचम सेमलावत, कुलदीप पोखरना, दीपक धाकड़, दीपक जैन आदि कार्यक्रम को मूर्त रूप दें रहे है.