उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या द्वारा फूड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर के निकटवर्ती क्षेत्रों में निशुल्क अल्पाहार का वितरण किया गया।
क्लब उपाध्यक्ष और प्रोजेक्ट चेयर प्रियल जोशी ने बताया कि मानव सेवा सर्वाेपरि धर्म है। क्लब अध्यक्ष शमील शेख ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य गरीबों की सेवा के साथ-साथ समाज में सहयोग और समानता की भावना को बढ़ावा देना है।
रोटरेक्टर शैलेन्द्र कुमार, नेहा नायक, अंकित पंडा, कुशाल मेघवाल, चिराग त्रिवेदी, राहुल मीणा, जगदीश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें।