GMCH STORIES

सुगम यातायात और शहर सौंदर्यीकरण के कार्य जारी

( Read 1267 Times)

29 Nov 24
Share |
Print This Page
सुगम यातायात और शहर सौंदर्यीकरण के कार्य जारी

उदयपुर । राज्य सरकार की मंशा अनुरूप शहरवासियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था और शहर सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं प्रगतिरत हैं और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने नगर निगम, युडीए व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के समीप दुर्गा नर्सरी रोड़ पर चल रहे सड़क चौड़ाईकरण कार्य तथा आयड़ नदी सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
आज अपराह्न शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल टीआरआई के समीप पहुंचे और सड़क चौड़ाईकरण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक एवं जिला कलक्टर ने टीआरआई के परकोटे को तोड़ कर किए जा रहे सड़क चौड़ाईकरण कार्य क में आ रहे अवरोधों को यथाशीघ्र हटवाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को सुगम आवागमन का लाभ मिल सके। उन्होंने इस कार्य के क्रियान्वयन कार्य से जुड़े अधिकारियों को कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात विधायक व कलक्टर ने सिटी मॉल के सामने तथा आयड़ पुलिया के दूसरे छोर पर आयड़ नदी सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत चल रहे फेसिंग कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान भी उन्होंने चिन्हित अवरोधों को हटाते हुए जल्द से जल्द फेसिंग कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान, अधिशासी अभियंता दिनेश पंचौली, युडीए तहसीलदार अभिनव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like