GMCH STORIES

राज्य सरकार ने जारी की 180 करोड़ रूपए की स्वीकृति

( Read 498 Times)

21 Nov 24
Share |
Print This Page

उदयपुर । ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुचारू बनाने के लिए करोडों रूपए की स्वीकृतियां जारी करने के साथ ही राज्य सरकार अब शहरी क्षेत्रों में भी सड़क सुदृढीकरण के लिए प्रयासरत है। उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने बजट घोषणा 17.01 (वर्ष 2024-25) के तहत प्रदेश के 158 नगर निकायों में सड़कों से जुड़े 728 कार्यों के लिए कुल 18077.76 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
जारी आदेश के अनुसार उदयपुर जिले की 7 नगर पालिकाओं के लिए कुल 5.20 करोड़ रूपए की स्वीकृतियां जारी की गई है। इसमें नगरपालिका फतेहनगर, कानोड़, भीण्डर और ऋषभदेव के लिए 100-100 लाख तथा नवगठित नगरपालिका खेरवाड़ा, वल्लभनगर व मावली के लिए 40-40 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इससे उक्त नगरपालिकाओं में कुल 12 सड़क कार्य प्रस्तावित हैं।
इसी प्रकार उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में चित्तौड़ नगरपरिषद के लिए 200 लाख, नगरपालिका निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, बड़ी सादड़ी, कपासन व बेंगू के लिए 100-100 लाख तथा नवगठित नगरपालिका आकोला के लिए 40 लाख स्वीकृत किए हैं। राजसमंद जिले में नगरपरिषद राजसमंद के लिए 200 लाख, नगरपालिका नाथद्वारा, आमेट, देवगढ़ के लिए 100-100 लाख व नवगठित भीम नगरपालिका के लिए 40 लाख स्वीकृत हुए हैं।
इसी क्रम में बांसवाड़ा संभाग के बांसवाड़ा जिले में नगरपरिषद के लिए 200 लाख, कुशलगढ़ व परतापुर-गढ़ी नगरपालिका के लिए 100-100 लाख, प्रतापगढ़ नगरपरिषद के लिए 200 लाख, नगरपालिका छोटी सादड़ी व धरियावाद के लिए 100-100 लाख तथा नवगठित नगरपालिका दलोट के लिए 40 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like