उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में पॉच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर प्रारम्भ हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि छात्राध्यापिकाओं के ज्ञान के साथ पर्यावरण और सामाजिकता सीखाने, एक दूसरे की आवश्यकताओं को समझने, उनमे आत्मविश्वास, लचीलापन और उपलब्धि की भावना विकसित करने तथा उनकी कौशल क्षमताओं को उजागर करने के उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय में पॉच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर प्रारम्भ हुआ। शिविर के प्रथम दिन पोस्टर प्रतियोगिता एवं वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम दीपमाला कटारा एवं खुशी कुमारी द्वितीय चेतन्या देवड़ा, तनुश्री भावसार एवं तृतीय स्थान पर कविता डोडियार, भारती चरपोटा, पूजा कुमारी मीणा एवं मनिषा ननोमा रही। वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता मे प्रथम विमला कुमारी, सदफ मकरानी एवं नेहा भगोरा द्वितीय स्थान वर्षा एवं तृतीय स्थान पर धापू, धर्मी एवं यामिनी सुथार ने प्राप्त किया।