उदयपुर। तामीर सोसायटी का 36वां सम्मान समारोह रविवार को रानी रोड स्थित रोटरी बजाज भवन में आयाजित हुआ। समारोह में वीर शहीदों की माताओं और वीरागनांओं सहित शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा व अन्य क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्य कर रही प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समारोह मे मुूख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, प्रो. सैयद साजिद अली, शेख शब्बीर मुस्तफा, अजय एस. मेहता, आसिफ मोहम्मद अंसारी और तामीर सोसायटी के चेयरमैन उदयपुर रत्न डॉ. इकबाल सागर ने शहीद मेजर मुस्तफा की माता फातिमा बोहरा , शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी की माता सुशीला धर्मचंद नागौरी,शहीद लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया और शहीद सिपाही रतन मीणा की पत्नी पुष्पा मीणा को सम्मानित किया। इसके साथ ही डॉ. स्वीटी छाबड़ा, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. पामिल मोदी, डॉ. सुरेशचंद्र मेघवाल, अमन हुसैन, डॉ. इकबाल सक्का, मुकेश माधवानी, अब्दुल लतीफ, याकूब अली, अब्बास अली रिज़वी, कुलदीप सिंह गहलोत आदि का भी सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि लोग तरक्की की किमत चुका रहे है। इंसानी भागदौड़ मे किस की अच्छाई पर तारिफ तक नही कर पाते ऐसे मे तामीर सोसायटी इस मंच से ना सिर्फ तारीफ कर रहा है बल्कि इनका सम्मान भी कर रहा है।
तामीर सोसायटी के संस्थापक उदयपुर रत्न इकबाल सागर ने कहा कि 36 सालों के इस सफर मे राष्ट्रपति ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की है तो वहीं शहर के गोताखोर छोटू हेला को भी इस मंच ने सम्मानित किा है जो बताता है कि इस मंच ने हमेशा कौमी एकता को दिल मे रखकर सभी वर्गो का सम्मान किया है।
कार्यक्रम मे उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी समारोह को सम्बोधित किया। शहर के जाने माने शायर मुश्ताक चंचल ने भी कौमी एकता पर शेर सुनाए तो वही शुरुवात में फातिमा ने क़ौमी नगमा सुनाया, शब्बीर के मुस्तफ़ा ने तिलावते कुरान ए करीम से समारोह का आग़ाज़ किया, अंत मे ग़ज़ल गायक प्रेम भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।