उदयपुर विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ व नवाचार महिला प्रकोष्ठ ने आज संयुक्त रुप से अपना दिवाली स्नेह मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया। विज्ञान समिति सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम मे राजस्थानी, पंजाबी व फिल्मी गानों पर एकल, युगल व सामुहिक बीस प्रस्तुतियों का उपस्थित 125 सदस्याओं ने खूब आनंद लिया । मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान समिति कुलगीत - "प्रथम वंदना धरती मां की " से हुई । नवाचार महिला प्रकोष्ट की अध्यक्षा संगीता भाणावत व वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की कंचन सोनी ने सभी का स्वागत किया । संरक्षिका पुष्पा जी कोठारी ने आशीर्वचन देते हुए आगामी माह वार्षिकोत्सव का थीम "*अवतार*" रखने की घोषणा की व सभी से उस अनुरुप तैयारी करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मैं मुख्य सहयोग विजय लक्ष्मी गलुण्डिया, आभा झवर, कविता ख़िमावत, आशा कोठारी, मंजुला शर्मा, चद्रकला मेहता , उषा गुप्ता, मंजू सरुपरीया, बीना , विमला धाकड़, रेणु खमेसरा, इंद्रा जैन का रहा । समारोह मे विशेष आमंत्रित विज्ञान समिति पुरुषों की ओर से मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी महिलाओं को सुंदर प्रस्तुतियों के लिये धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि नृत्यों के दौरान बज रही तालियां व वंस मोर वंस मोर का शोर स्वयं ही उत्कृष्ट प्रस्तुति के परिचायक बने है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सभी ने सुरुचि भोज लिया।