GMCH STORIES

एनआईसीसी उदयपुर द्वारा 15 को लॉन्च होगा लिक्विड सैंचुअरी उदयपुर,

( Read 1110 Times)

13 Nov 24
Share |
Print This Page
एनआईसीसी उदयपुर द्वारा 15 को लॉन्च होगा लिक्विड सैंचुअरी उदयपुर,



उदयपुर। एनआईसीसी की डॉ. दृष्टि छाबड़ा और जसजीव भसीन ने उदयपुर में लिक्विड सैंचुअरी की शुरुआत की है, जिससे फ्लोटेशन टैंक थेरेपी का क्रांतिकारी कांसेप्ट अब झीलों की नगरी में उपलब्ध है। यह राजस्थान का पहला फ्लोटेशन टेंक थैरेपी सेन्टर बना गया। 15 नवम्बर को इसका उद्घाटन इन्दिरा आईवीएफ सेन्टर के डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा शाम को 5 बजे किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि लिक्विड सैंचुअरी उदयपुर एक अनूठा सेंसरी डेप्राइवेशन अनुभव प्रदान करता है, जो तनाव को कम करने, आराम को बढ़ाने और मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आज के तेज़-तर्रार जीवन में, फ्लोटेशन थेरेपी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय बनकर उभर रही है जो शांति और संपूर्ण स्वास्थ्य की खोज में हैं। इस थेरेपी में एप्सम सॉल्ट मिश्रित पानी से भरे विशेष टैंक में फ्लोट करने का अनुभव होता है, जिससे शून्य गुरुत्वाकर्षण जैसा वातावरण बनता है। बाहरी उत्तेजनाओं की अनुपस्थिति शरीर और मन को गहन शांति प्रदान करती है।




लिक्विड सैंचुअरी उदयपुर की संस्थापक डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने उदयपुर में इस आधुनिक वेलनेस समाधान की शुरुआत के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा मिशन हमेशा से उदयपुर के लोगों के लिए नवाचार और प्रभावी वेलनेस थेरेपीज़ लाना रहा है। फ्लोटेशन टैंक थेरेपी एक प्राकृतिक तरीका है खुद को तनावमुक्त, स्वस्थ और आत्म-संवाद करने का। हमें गर्व है कि हम इसे इस शहर में पहली बार पेश कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि यह लोगों के सेल्फ-केयर और वेलनेस के दृष्टिकोण को पूरी तरह बदल देगा।
इस अवसर पर फ्लोटेशन टैंक थेरेपी का लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया, जहां उपस्थित लोगों ने इस प्रक्रिया को प्रत्यक्ष अनुभव किया। इसके बाद तनाव कम करने, मांसपेशियों की रिकवरी, बेहतर नींद और रचनात्मकता बढ़ाने जैसे स्वास्थ्य लाभों पर एक जानकारी पूर्ण प्रस्तुति दी गई।
लिक्विड सैंक्चुअरी उदयपुर की प्रमुख विशेषताएँ- अत्याधुनिक फ्लोटेशन टैंक जो उच्चतम स्वच्छता और सुरक्षा मानकों के अनुसार हैं। आरामदायक वातावरण जो थेरेपी अनुभव को बढ़ाता है। व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार अनुकूलित थेरेपी सत्र है। यह सुविधाजनक स्थान है जो उदयपुर के निवासियों के लिए आसानी से सुलभ है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like