उदयपुर। साइफन-बड़गांव मार्ग पर स्थित वीबीआरआई मैदान पर चल रही बड़गांव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़गांव की टीम चैंपियन बनी। इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया था।
फाइनल मुकाबला बड़गांव चैंपियन और डीकेजी फाइटर्स के बीच खेला गया। बड़गांव टीम ने 76 रन बनाए। मुकाबले में बड़गांव टीम के बोलर्स की घातक गेंदबाजी के सामने डीकेजी फाइटर्स की टीम ज्यादा टीक नहीं पायी। यह मुकाबला जीत कर बड़गांव की टीम चैंपियन बनी।
इससे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल बड़गांव और टीडी टीम के बीच खेला गया। बड़गांव टीम ने 7 ओवर में ही यह मैच जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल गोगुंदा और डीकेजी फाइटर्स वरड़ा के बीच खेला गया। इसमें 55 रन का लक्ष्य हासिल कर डीकेजी फाइटर्स की टीम मैच जीत गई।
आयोजन समिति के लवेश व्यास ने बताया कि बड़गांव के हैरी मैन ऑफ द मैच रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द सीरीज भी बड़गांव के खिलाड़ी हैरी के नाम रही। बेस्ट प्लेयर टीडी टीम के नरेंद्र सहवाग रहे जबकि सर्वश्रेष्ठ फील्डर बड़गांव के देवेन्द्र सांवरिया (गोटू) रहे