GMCH STORIES

एआई के जमाने में अपडेट होना बड़ा जरूरी — लड्ढा

( Read 1514 Times)

09 Nov 24
Share |
Print This Page
एआई के जमाने में अपडेट होना बड़ा जरूरी — लड्ढा

उदयपुर। वास्तुकार व स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने कहा है कि एआई के इस जमाने में हर किसी को अपडेट होना बड़ा जरूरी है वरना हम तकनीकी दृष्टि से निरक्षर साबित होंगे।
 
लड्ढा शनिवार को शिक्षा, कला और संस्कृति संरक्षण को समर्पित कश्ती फाउंडेशन के बैनर तले शहर के समीपस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरड़ा में विशेष शनिवारिय सभा व संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को एआई के सकारात्मक पक्षों, स्केचिंग और वास्तुशिल्प की बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपी कला को उजागर करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कला क्षेत्र में कॅरियर बनाने का आह्वान किया।

इस विशेष संवाद सत्र में बतौर सोशल मीडिया एक्सपर्ट संदीप राठौड़ ने सोशल मीडिया के विविध आयामों के बारे में जानकारी दी और कहा कि आज सोशल मीडिया के सहारे व्यक्ति एक छोटे से गांव में रहकर भी संपूर्ण विश्व में पहुंच स्थापित कर सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया में अकाउंट बनाने और इसके शिक्षा में सकारात्मक उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर चित्रकार राहुल माली ने विद्यार्थियों को स्केचिंग करने और पोट्रेट बनाने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया और कहा कि हर विद्यार्थी प्रतिदिन कम से कम एक चित्र बनाने का अभ्यास अवश्य करें तभी उसके कला कौशल में निखार आएगा। इस दौरान राहुल ने कई विद्यार्थियों के पोट्रेट भी बनाए।
 
विद्यालय के सृजनधर्मी शिक्षक व प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी कला कौशल छिपा हुआ है, बस उन्हें इस तरह से विभिन्न ख्यातनाम कलाकारों के साथ संवाद के माध्यम से प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हो रही विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों की भी सराहना की और इसे बच्चों के कैरियर निर्माण का अनोखा अवसर बताया।  
 
आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहरलाल सुथार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like