GMCH STORIES

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव 2024 : होम वोटिंग के दूसरे दिन दिखा खासा उत्साह

( Read 731 Times)

06 Nov 24
Share |
Print This Page
सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव 2024 : होम वोटिंग के दूसरे दिन दिखा खासा उत्साह

उदयपुर । सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी होम वोटिंग के प्रथम चरण के दूसरे दिन मंगलवार को पात्र मतदाताओं ने पूर्ण उत्साह के साथ अपना दायित्व निभाया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग टीमों पथरीली राहों एवं पगडंडी के सहारे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मत की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए उनसे मतदान कराया। घर बैठे मतदान का अवसर पाकर मतदाताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर पर्वत सिंह चुण्डावत ने बताया कि दूसरे दिन 144 वरिष्ठ नागरिक तथा 18 दिव्यांगजन सहित कुल 162 मतदाताओं की होम वोटिंग के लक्ष्य के मुकाबले क्रमशः 139 वरिष्ठ नागरिकों और 17 दिव्यांग सहित कुल 156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
8 नवम्बर तक चलने वाले प्रथम चरण में टीमें 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, उनके घर-घर जाकर मतदान कराएगी। प्रथम चरण में अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं को 9 एवं 10 नवम्बर को होने वाले द्वितीय चरण में अवसर दिया जाएगा। दोनों ही चरणों में अनुपस्थित रहने वाले मतदाताओं को मतदान का अवसर नहीं मिलेगा। वे मतदाता बूथ पर जाकर भी अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक जे विजयारानी ने सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर 13 नवंबर को यहां होने वाले मतदान के दृष्टिगत विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया। उन्होंने हिकावाड़ा, अमलोदा, नोकली, बंजारों का टाडा, समोडा बूथों का निरीक्षण किया और झल्लारा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। सराडा में बाणा खुर्द, नावडा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के दौरान निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने और मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के व्हील चेयर, कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था करते हुए उन्हें प्राथमिकता व सुलभता के साथ मतदान करवाने की बात कही।र् इस अवसर पर एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार, सराडा तहसीलदार आस्था रानी बामणिया, अभिनीत शर्मा, घनश्याम चंदेल पटवारी सहित बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

आज यहां होगा होम वोटिंग से मतदान
होम वोटिंग के निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार  6 नवंबर को नेवातलाई, कोटडी, पाडला, खोडी मऊडी, झालरदेवी, नाल हल्कार, सराडा, पाल सराडा, केजड, नीमच चंदोडा, सगतपुर, ओडा (रठोड़ा), रठोड़ा, कोटा, कांट, रतनपुरा, भानपुर, धारोद, दुदर, डांगीवाडा मेथुड़ी, पादरडा, श्यामपुरा (गातोड), वीरपुरा, दवाणा, जूनीझर, जावद, खरका, पानी कोटडा, सराडी, सिंघावली, ओरवाडिया, कानपुरा, अदकालिया, लकीपा, सलूम्बर, सीपुर ढानी व सीपुर मल्लाडा में मतदान दल पहुंचकर पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग से मतदान करवाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like