GMCH STORIES

विधानसभा उपचुनाव सलूंबर 2024 : होम वोटिंग से मतदान की प्रक्रिया 4 नवंबर से

( Read 1221 Times)

02 Nov 24
Share |
Print This Page

उदयपुर । विधानसभा उप चुनाव 2024 के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 156 - सलूम्बर (ST) में होम वोटिंग से मतदान की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि होम वोटिंग के तहत मतदान का प्रथम चरण 4 नवंबर से 8 नवंबर तक तथा प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण 9 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा।  इस होम वोटिंग नवाचार में 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले मतदाता, जो मतदान बूथ पर जाकर वोट देने में असमर्थ है। उनका सर्वे बीएलओ  द्वारा संपन्न कर पात्र मतदाताओं की सूची तैयार की गयी है, जिनका मतदान उनके घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण गोपनीयता का पालन करते हुए पूरी विडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ संपन्न करवाया जायेगा।
होम वोटिंग के लिए 12 समर्पित मतदान दलों का गठन
इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर के लिए होम वोटिंग हेतु 12 समर्पित मतदान दलों का गठन किया गया है।
कुल 683 मतदाता होम वोटिंग से करेंगे मतदान
विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में होम वोटिंग के अंतर्गत कुल 683 मतदाता वोटिंग करेंगे जिनमे 85+ श्रेणी के 588 मतदाता एवं निशक्तजन (40% से अधिक) श्रेणी के 95 मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग करेंगे होम वोटिंग रूट चार्ट एवं अनुपस्थित मतदाताओ की सूची राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवा दी गयी है।
यह रहेगा प्रथम भ्रमण का रूट चार्ट
हम वोटिंग के लिए निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार 4 नवंबर को मतदान दल
बेहुती , उदयपुरिया जागीर, वेजपुर, निम्बोदा, सगतडा, बडावली, लोदा, डाल, नामचोत डाल, सेरिया कन्तोडा, बडगाँव, करेली, करावली, सलूम्बर, खोडाव व अगाटिया में पहुंचकर होम वोटिंग से मतदान करवाएंगे। इसी प्रकार 5 नवंबर को  सिंघटवाडा, डेकली, चावंड, अम्बाला, मायर, सगतडा, बडावली, गुडेल, बरोडा, बांरा, नोली, थडा, सेरिया, अदवास, कड़ीमंगरी, सल्लाडा, माकडसीमा, दोलपुरा, चिबोड़ा, राठोड़ो का गुडा, सूरो का कुआ सलुम्बर, बस्सी सामचोत, खेतावतपुरा, बडगांव, बाणा खुर्द में होम वोटिंग से मतदान होगा।
वहीं 6 नवम्बर को नेवातलाई, कोटडी, पाडला, खोडी मऊडी, झालरदेवी, नाल हल्कार, सराडा, पाल सराडा, केजड, नीमच चंदोडा, सगतपुर, ओडा (रठोड़ा), रठोड़ा, कोटा, कांट, रतनपुरा, भानपुर, धारोद, दुदर, डांगीवाडा मेथुड़ी, पादरडा, श्यामपुरा (गातोड), वीरपुरा, दवाणा, जूनीझर, जावद, खरका, पानी कोटडा, सराडी, सिंघावली, ओरवाडिया, कानपुरा, अदकालिया, लकीपा, सलूम्बर, सीपुर ढानी व सीपुर मल्लाडा 7 को
 झाडोल, ढानी मेलाना, परसाद, डेलवास, सेपुर, नावडा, सुरखंड खेडा, देवली, एमनिया पाडला, इंटाली खेडा, बस्सी झुन्झावत, बस्सी जोयरा, खेराड, तुलसियों का नामला, बामनिया, रुआव, खीरावाडा, बिचली मंगरी, उथरदा, कराकली, गातोड, अमरपुरा, धावडिया, जवारडा, नयी झर, वेळवडी, पाराई सलुम्बर, गावड़ापाल, इसरवास, डईला, जैतपुरा व इडाणा और 8 नवम्बर को बलुआ, बेडा बलुआ, सेपुर, कोलर, सुरखंड खेडा, इंटाली, इंटाली पाल, गुडियावाडा, खेराड, बस्सी झुन्झावत, महादेव खेडा, बस्सी सिंघावत, बुझाडा, हीकावाडा, अमलोदा, नौखली, समोड़ा, बंजारों का टांडा, जवारडा, गींगला, मोकातफला, करमातालाब, डिंगरी, मगरा थोरी, सेमाल, भारिया, खरबर, हामीतड, गावड़ापाल, उपलाफला एवं मैथुड़ी मैं मतदान दल पहुंचकर पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग से मतदान करवाएंगे।प्रथम चरण में अनुपस्थित रहने वाले मतदाताओ के लिए द्वितीय चरण 9 10 नवंबर को चलाया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like