उदयपुर । देवस्थान विभाग की ओर से पंच दिवसीय दीपावली पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन करवाए जा रहे हैं। विभाग के अधीन आत्म-निर्भर और प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के सभी मंदिरों में विशेष पूजा एवं साज-सज्जा की जाएगी।
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती दीपिका मेघवाल ने बताया कि विभाग द्वारा पांच दिन तक उदयपुर जिले के ऋषभदेव मंदिर सहित डूंगरपुर जिले के कुल 31 और बांसवाड़ा जिले के कुल 63 विभागीय मंदिरों पर विशेष विद्युत सजावट, फूल बंगला, रंगोली तथा मिट्टी के दीयों का प्रकाश किया जाएगा। साथ ही इन दिनों में प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य दीपावली पर्व पर भक्तों को दिव्य और पावन वातावरण के साथ साथ बेहतर अनुभव प्रदान करना है।