उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर के आज चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. खलील अगवानी, उपाध्यक्ष पद पर मोइनुद्दीन कुरैशी,सचिव पद पर फातिमा अगवानी,उपसचिव पद पर अकील मोहम्मद, कोक्षाध्यक्ष पद पर साजिया अगवानी,और साजिद कुरैशी कार्यकारणी सदस्य चुने गए साथ दो सदस्यों सोहराब बानो,और मोहम्मद फराज का इस्तीफा मंजूर किया गया।