उदयपुर। आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए श्रीमती शारदा जालौरा को सम्मानित किया गया। श्रीमती जालौरा को यह सम्मान हरिश्चन्द्र माथुर रिपा के सभागार में आयोजित नवम आयुर्वेद दिवस, संभाग स्तरीय धन्वन्तरी महोत्सव एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पूर्व आयुर्वेद निदेशक डॉ. कनक प्रसाद व्यास, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश दीक्षित, डॉ. रामानंद दाधीच, अतिरिक्त निदेशक डॉ बाबूलाल जैन, डॉ. महेश दाधीच, पूर्व उपनिदेशक प्रधुम्न कुमार राजोरा, पूर्व अतिरिक्त निदेशक पुष्कर लाल चौबीसा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कृपासंत एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य थे।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती शारदा जालौरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडंगा में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है और शिक्षा के साथ-साथ आयुर्वेद के क्षेत्र में लगातार सेवाएं दे रही है।