उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान द्वारा रावजी का हाटा इलाके में आयोजित किये जा रहा गरबा रास पूरे परवान पर है।
राजपूत भवन के बाहर नवदुर्गा गरबा मंडल की ओर से इस डांडिया रास का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उदयपुर न्यूज़ के संपादक मनु राव,लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत,राजपूत महासभा संस्थान के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी,स्केटिंग कोच मंजीत सिंह ,मार्शल आर्ट कोच हरीश सांवरिया बतौर अतिथि मौजूद थे । कार्यक्रम में मार्शल आर्ट सीख रहे बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं विशेष रूप से देश को संदेश देती एक रंगोली बनाई गई,जिसने स्टॉप रेप का बड़ा संदेश दिया गया। कार्यक्रम की आयोजक रेखा चुण्डावत ने सभी अतिथियों का पाग और उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। वहीं संचालन मनीषा राठौड़ और भानु सोलंकी ने किया।