GMCH STORIES

राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा निओन रात्रि 3 नवरात्रि महोत्सव आयोजित

( Read 1179 Times)

11 Oct 24
Share |
Print This Page

राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा निओन रात्रि 3 नवरात्रि महोत्सव आयोजित


गरबा परिधानों में सज-धज कर युवक-युवतियों व महिला-पुरूषों ने खनकाये डांडिये

उदयपुर। उदयपुर मेवाड़ राउण्ड टेबल 349 द्वारा आज सौ फीट रोड स्थित सोलिटेयर गार्डन में निओन रात्रि 3 नवरात्रि महोत्सव आयोजित किया गया।  
टेबल चेयरमैन अनुभव चौधरी ने बताया कि इस महोत्सव के प्रति युवाओं में इतना क्रेज था कि गार्डन में पैर धरने तक की जगह नहीं बची थी। शहर के युवक-युवतियों, बच्चे व हर वर्ग के महिला-पुरुष गरबा परिधानों चनिया चोली, धोती अंगरखी, गुजराती ड्रेस एवं रंग-बिरंगी पगड़ी पहनकर डांडिये खनकाने से खुद को नहीं रोक पाए।  
सचिव आर्यन अग्रवाल ने बताया कि गार्डन में एक विशाल मंच बनाया गया था, जहां से गायक-गायिका गुजराती गरबा गीत गाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर रहे थे। इस आयोजन की एक प्रमुख आकर्षण भव्य महाआरती रही, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।  
समारोह में विशिष्ट अतिथि विवेक पाटनी, परमानंद पाटीदार, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे।  
फंड रेजिंग कन्वीनर प्रतीक हिंगड़ और नमन पाटीदार ने बताया कि इस आयोजन से दानदाताओं से प्राप्त धनराशि का उपयोग समाज के कल्याण और सकारात्मक प्रभाव डालने वाले चौरिटी कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अनुभव चौधरी और आर्यन अग्रवाल के अथक प्रयासों से समाज में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like