उदयपुर । हाल ही में पाली (सुमेरपुर) में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता ‘स्टार ऑफ मारवाड़ सीज़न 4‘ में 9-16 वर्ग मे उदयपुर के चीरवा के लक्षित मेनारिया विजेता रहे। उदयपुर के उभरते सितारे ने किड्स मॉडल ने कई प्रतियोगिताए अपने नाम कर रखी है। ड्रीम स्टार प्रॉडक्शन हाउस के तत्वाधान मे स्टार ऑफ मारवाड़ की सीज़न 4 मे लगभग 200 प्रतियोगितायो ने भाग लिया।