उदयपुर। श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा मंदिर पेसिफिक होस्पिटल रोड परतापुरा उदयपुर क्षेत्र मे ंही एक वर्ष पूर्व निर्मित कराये गये श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को छप्पन भोग का आयोजन होगा।
श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा मंदिर के श्रीपाल मुण्डोत ने बताया कि इस अवसर पर शाम सवा सवा छः बजे भक्ति संध्या तथा रात्रि सवा नौ बजे 108 दीपक की आरती तथा एक शाम श्री नाकोडा पार्श्व भैरव देव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है। राकेश धन्नावत ने इस भक्ति संध्या में गायक कलाकार श्रीमती संगीता सुथार, शैलेष लोढा, महावीर बोहरा अपनी मधुर आवाज में भक्ति रस बरसायेंगे।