GMCH STORIES

छात्रावास निर्माण में विशाल आर्थिक सहयोग

( Read 477 Times)

26 Sep 24
Share |
Print This Page
छात्रावास निर्माण में विशाल आर्थिक सहयोग

उदयपुर। मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में उदयपुर पिण्डवाडा मुख्य मार्ग पर बरोडिय़ा चौकी स्थित मालवीय लोहार समाज के निर्माणाधीन छात्रावास एवं भव्य हॉल हेतु विशाल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ समाज के गणमान्य महानुभावों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्षता केन्द्रीय नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशनलाल लोहार रामा ने की। उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग ही नहीं वरन दूर दराज क्षेत्रों में समाज के मेधावी छात्र रहते हैं लेकिन उचित मार्गदर्शन एवं मूलभूत आवासीय सूविधा नहीं मिलने के कारण ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे बढऩे से वंचित रह जाते है। इनके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बरोडिय़ा चौराहा स्थित समाज की 36000 वर्गफीट जमीन में से 8000 वर्गफीट जमीन पर विशाल हॉल एवं प्रथम तल पर छात्रावास बनाया जाएगा।
बैठक में समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष देवीलाल बोयणा, विभिन्न चौखलाध्यक्ष मांगीलाल पारी प्रथम, मोतीलाल उपरला गिर्वा, खेमराज नला प्रथम, भूराराल नला द्वितीय, गणेशलाल गोगुंदा सेरा, नारायणलाल फरारा, किशनलाल वनावल, अंबालाल सनवाड़ प्रथम, देवीलाल सनवाड़ द्वितीय, सोहनलाल झालावाड़ भोमट वाकल, उंकारलाल निचला गिर्वा,  भवंरलाल खरसाण, गोवर्धनलाल रामा, अंबालाल वाना, इन्द्रलाल एकलिंगपुरा, रामलाल मणियाना, पन्नालाल अटाटिया, चंपालाल सवीना, ओमप्रकाश सांगवा, कालूलाल, लक्ष्मीलाल चिकारड़ा, लक्ष्मीलाल लोसिंग, चून्नीलाल खमनौर, अंबालाल झाड़ोल के साथ ही नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुरेश गोंगुदा सेरा, मनोज उपरला गिर्वा, सुरेश मेनार, योगेश निचला गिर्वा, कृृष्णगोपाल सनवाड़, प्रवासी समाजजनों सहित, उदयपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत मालवीय लोहार समाज के सैकड़ों महानुभावों ने शिरकत की।
बैठक का संचालन कर रहे समाजसेवी भंवरलाल वल्लभनगर ने बताया कि सीमित समय में आयोजित की गई बैठक में लगभग 80 लाख रुपये राशि का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ जो कि अभी तक के समय में समाज द्वारा किया गया प्रथम व अतुलनीय योगदान है।  सचिव प्रेमचंद ने नवयुवक मंडल द्वारा किए गए रक्तदान शिविर, खेलकूद प्रतियोगिताएं, वरिष्ठजन सम्मान, कोरोनाकाल में सहयोग इत्यादि सहित छात्रावास जमीन क्रय करने से लेकर वर्तमान तक की समस्त विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। नवयुवक मंडल कार्यकारिणी के गणपतलाल, लोकेश, ताराचंद, गौतम, प्रभुलाल, दीपक, गणेशलाल, रामलाल, अशोक, इंदरलाल, जगदीश ने बैठक में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like