GMCH STORIES

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 (प्रथम चरण) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

( Read 4273 Times)

11 Sep 24
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 (प्रथम चरण) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

उदयपुर । बहुमूल्य जल को सहेजने की बेमिसाल योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 (प्रथम चरण) की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिला परिषद के एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा के सानिध्य में संपन्न हुई।
बैठक में एसीईओ सम्मा ने निर्देश दिए कि राज्य स्तर से संशोधित लक्ष्य अनुसार समस्त विभाग मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 के प्रथम चरण में किये जाने वाले कार्यां की वर्कआईडी एवं जोड़ने व निरस्त किये जाने वाले कार्यों की वर्कआईडी आवश्यक रूप से 11 सितंबर तक भेजे। उन्होंने बताया कि भविष्य में राज्य स्तर से समीक्षा बैठक पोर्टल पर दर्ज प्रगति से की जाएगी अतः अब तक अर्जित समस्त वास्तविक प्रगति सभी विभाग द्वारा आवश्यक रूप से पोर्टल पर 7 दिवस में दर्ज की जाए।
उन्होंने कहा कि राज्यमद में जिले में उपलब्ध राशि 39.76 करोड अनुसार अब तक स्वीकृत कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश जारी कर अभियान की समय सीमा में समस्त कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करवाएं और एमजेएसए पोर्टल पर समस्त विभाग विभागीय मद, महानरेगा मद एवं राज्य मद में जारी वित्तीय स्वीकृति को शीघ्र अपलोड कराएं उसके उपरान्त मोबाईल एप्प के माध्यम से कार्यो की प्रगति अद्यतन करें।
उन्होंने कहा कि समस्त विभाग अभियान के तहत राज्य मद के तहत पूर्ण समस्त कार्यो के फोटोग्राफ एवं विवरण जेएसए पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करें। बैठक में वॉटरशेड अधीक्षण अभियंता अतुल जैन ने पीपीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 (प्रथम चरण) अन्तर्गत विभागवार, मदवार निर्धारित लक्ष्य एवं अब तक अर्जित प्रगति के बारे में बताया।
बैठक में अभियान अन्तर्गत जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- 2.0 (विभागीय मद) की भी समीक्षा की गई एवं एमजेएसए-2.0 द्वितीय चरण हेतु राज्य स्तर से निर्धारित मानदण्ड अनुसार जिला उदयपुर एवं सलूम्बर के लिये चयनित 161 ग्राम पंचायतों के 414 गांवों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद, जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, जल संसाधन, पीएचईडी, वन विभाग समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like